Search

लोहरदगा: कमल को मिला व्हीलचेयर, परिजनों में हर्ष

Lohardaga: मेडिकेयर इवारमेन्ट प्राइवेट लिमिटेड रियाडा लोहरदगा के सौजन्य से शुक्रवार को सदर प्रखंड अस्थित कूटमू निवासी 60 वर्षीय कमल सिंह थापा को व्हीलचेयर उपलब्ध कराया गया. विदित हो कि डाईविटीज रोग से ग्रसित कमल के बाएं पैर में घाव होने के पश्चात इलाज के दौरान लगभग दो माह पूर्व उनका पैर काटना पड़ा था. जिसके बाद से चलने फिरने में असमर्थ थे. इधर व्हीलचेयर मिलने के बाद कमल एवं उनके परिजनों के बीच हर्ष व्याप्त है. इस मौके पर मेडिकेयर इनवायरनमेंट प्राइवेट लिमिटेड रियाडा लोहरदगा के अनिल कुमार, तनीषा राज, सिंपी देवी, रोहित सिंह देव, नपेंद्र सिंह चौहान, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अनुरंजन कुमार, सीडब्ल्यूसी के पूर्व चेयरमैन राजकुमार वर्मा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-eknath-shinde-suddenly-left-for-his-village-mahayuti-meeting-postponed-suspense-remains-on-the-chief-minister/">महाराष्ट्र

: एकनाथ शिंदे अचानक अपने गांव रवाना, महायुति की बैठक टली, मुख्यमंत्री पर सस्पेंस बरकरार…
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp